CG PSC GOVT JOB.COM

CG डाटा एंट्री बिजली विभाग भर्ती 2023 || CG Data Entry Electricity Department Recruitment 2023

CG Data Entry Electricity Department Recruitment 2023 :-  हाल में ही छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनीज में डाटा एन्ट्री आपरेटर के नियमित पद पर कार्य करने के इच्छुक उम्मीदवार प्राप्त आवेदकों से दिनांक 31.10.2023 तक आमंत्रित किये है |

 

CG Data Entry Electricity Department Recruitment 2023

भर्ती बोर्ड  का नाम :-    छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड

विभाग का नाम :-  छत्तीसगढ़ बिजली विभाग 

पद का नाम :-  डाटा एन्ट्री आपरेटर

अधिसूचना स्थिति :-   जारी

पद संख्या :-    20

ur09
sc02
st06
obc03
total20 post

 

आवेदन की स्थिति : –   ऑफ़लाइन डाक माध्यम

नौकरी स्थान :-   छत्तीसगढ़

आवेदन के लिये पात्र :-    छत्तीसगढ़ मूलनिवासी 

आवेदन के लिये अपात्र :-   महिला एवम विकलांग

आवेदन शुल्क :-  

सामान्य वर्ग700 रु
पिछड़ा वर्ग500 रु /- 
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति 500 रु /- 

 

आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाईन हस्तान्तरण के माध्यम से NEFT/IPS डिजिटल माध्यम रे सहायक प्रबंधक (केले. ई) रायपुर खाता क्रमांक 0399002100077680, SC Code FUNB0039900  पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा रायपुर में देय होगा उम्मीदवार द्वारा हस्तान्तरण की प्रति transaction details आवेदन के साथ संलग्न कर भेजना आवश्यक है।उम्मीदवार द्वारा हस्तान्तरण की प्रति पर अपना नाम पत्राचार हेतु पूर्ण पता मोबाईल में / फोन नं. ईमेल इत्यादि की जानकारी दी जाये । आवेदन शुल्क के बिना आवेदन अस्वीकार किये जायेंगे। आवेदन शुल्क के रूप में जमा की गई राशि  (Not Refundable)  है एवं किसी भी स्थिति में न यो वापस की जाएगी और न ही स्थानांतरित अथवा किसी अग्रिम भर्ती  / चयन हेतु सुरक्षित की जाएगी। आवेदन प्रस्तुत करने का अंतिम दिनांक 31/10/2223

महत्वपूर्ण तिथियाँ :- 

  • विज्ञापन जारी तिथि  :-    03/अक्टूबर/2023
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि :-   03/अक्टूबर/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि :-      31/अक्टूबर/2023

CG Data Entry Electricity Department Recruitment 2023 Qualification

पदों के लिये योग्यता :- CG डाटा एंट्री बिजली विभाग भर्ती 2023  के उक्त पदों के लिये योग्यता  रखा गया है 

  • 10 वी 12वी पास 
  • कंप्यूटर में एक वर्षीय  डिप्लोमा डिग्री /dca /pgdca/copa/या अन्य किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर डिग्री
  • छत्तीसगढ़ मूलनिवासी 

सैलरी :-

पे मेट्रिक लेवल 4  19,800/-62,600/रु 
CG Data Entry Electricity Department Recruitment 2023 Age Limit

उम्र सीमा :- इस भर्ती के अनुसार आयु 1 /7/ 2023 के स्थिति में निम्नानुसार होना चाहिये 

  • न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष 
  • आयु छुट st/sc पांच वर्ष मानदंडो के अनुसार 

चयन प्रक्रिया :-  प्रतियोगी परीक्षा- डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों के लिए प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की ऑनलाईन प्रतियोगी परीक्षा (Computer Based Test) आयोजित की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न एवं वैकल्पिक उत्तर हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होगें, तथापि हिन्दी अनुवाद में भिन्नता होने पर अंग्रेजी संस्करण ही मान्य होगा। प्रतियोगी परीक्षा दो घण्टे की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न होगें। प्रत्येक प्रश्न के बहुविक्लपीय उत्तर होगें। जिसमें से एक उत्तर सही होगा। प्रत्येक सही विकल्प हेतु 01 (एक) अंक निर्धारित है। गलत उत्तर देने पर  अंक की कटौती की जायेगी। उम्मीदवार द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किए जायेंगे,

चयन प्रक्रिया चरन हेतु प्रतियोगी परीक्षा के कुल 100 अंको में  से अनारक्षित- व अन्य पिछडा वर्ग प्रवर्ग के उम्मीदवार को 40% एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार को न्यूनतम 30% प्राप्त अंक लाना होगा 

सिलेबस:-

सामान्य ज्ञान25 अंक
सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान15 अंक
सामान्य मानसिक योग्यता15 अंक
सामान्य गणित15 अंक
सामान्य हिन्दी (व्याकरण)20 अंक
सामान्य अंग्रेजी (व्याकरण)10 अंक

 

CG Data Entry Electricity Department Recruitment 2023 important document

आवश्यक दस्तावेज :- 

  • जाति प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि  प्रमाण पत्र
  • जीवित रोजगार पंजीयन पत्र
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

important links :-

महत्वपूर्ण लिंक 
ऑफिसियल वेबसाइट Click Hare
ऑफिसियल नोटिफिकेशनClick Hare
व्हाट्सएप्प से जुड़ेClick Hare
टेलीग्राम से जुड़ेClick Hare
फेसबुक से जुड़ेClick Hare
इंस्टाग्राम से जुड़ेClick Hare
छग हाई कोर्ट 143 पोस्ट पर भर्तीClick Hare
छग पुलिस विभाग 5967 पदों पर बड़ी भर्ती Click Hare

 

उक्त पदों के लिये आवेदन कैसे करें :- 

आवेदन छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की वेबसाइट www.cspc.co.in पर उपलब्ध कराई गई है। जिसे डाउनलोड कर निर्धारित प्रारूप में भरकर समस्त स्व हस्ताक्षरित दस्तावेज यथा शैक्षणिक योग्यता अनुभव इत्यादि के साथ भरकर उक्त सुझावों को ध्यान में रखते हुए नियत तिथि तक आवेदन किया जा सकता है। पर्याप्त आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।

  • दिनांक 31.10.2023 तक निम्न पते पर प्रेषित करें।
  • आवेदन पता- मुख्य अभियंता ( मा.संसा.)
  • छ. स्टेट पावर जन० कं लिमि०,
  • शेड न० 03, विद्युत सेवा भवन परिसर, डंगनिया,
  • रायपुर (छ.ग.) 492013 ई-मेल:-hr.cgpgci@cgps.co.in

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

Q.1.छग डाटा एंट्री बिजली विभाग के  कितने पदों पर निकली हैं भर्ती निकली हैं?
उत्तर :- 20 post 

Q.2. छग डाटा एंट्री बिजली विभाग परीक्षा के लिये योग्यता क्या हैं?
उत्तर :-  योग्यता 12 वी  पास / एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा डिग्री

Q.4. छग डाटा एंट्री बिजली विभाग भर्ती में  निर्धारित उम्र कितनी हैं?
उत्तर :-  18 से 40 वर्ष एवम निर्धारित st/sc पांच वर्ष छुट 

cgpscgovtjob.com पर हमारी वेबसाइट के  माध्यम आपको ताजा सरकारी नौकरियों, शिक्षा, और सामान्य ज्ञान के साथ-साथ ,वर्तमान मामलों, परिणाम ,समसामयिक घटना,और प्रवेश पत्र के सभी अपडेट्स मिलेंगे। इस वेबसाइट की अपडेट को अपने दोस्तों में भी शेयर करे ताकि उन सभी को इसका लाभ वा जानकारी उन तक पहुच सके ..

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top