CG PSC GOVT JOB.COM

छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर में 112 पदों पर भर्ती 2023 | cg new job

 छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर में 112 पदों पर भर्ती  (छ.ग.) एवं अधीनस्थ स्थापनाओं में रिक्त अनुवादक (हिन्दी से अंग्रेजी), सहायक ग्रेड-3 / कम्प्यूटर आपरेटर / प्रोसेस राईटर वाहन चालक एवं नृत्य / के पदों  पर अहंता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं |

संस्था का नाम :- कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ.ग.)

आवेदन प्रारंभिक तिथि 10/09/2023
आवेदन अंतिम  तिथि 9/10/2023

पदों का विवरण

पद का नाम पद हेतु पात्रता
अनुवादक [ हिंदी से अंग्रेजी ]हिंदी से स्नातकोतर / सहित अंग्रेजी में स्नातकोतर उपाधि सहित कंप्यूटर डिप्लोमा 
सहायक ग्रेड -3 /कंप्यूटर आप्रेटर / पोसेस राइटर12 वी अथवा कंप्यूटर डिप्लोमा 
वाहन चालक 8 वी ड्राविंग लाइसेंस LMV ड्राइविंग लाइसेंस 
भृत्य 5 वी एवम /अनुभव प्राप्त उमीदवारो को प्राथमिकता 
कुल पद 112 

 

छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर में 112 पदों पर भर्ती 2023 | cg new job

महत्वपूर्ण जानकारी
वेतन पे मेट्रिक लेवल
क्षेत्र छत्तीसगढ़
उम्र 18 से 35 /sc ,st 5 वर्ष की छुट
आवेदन की स्थिति ऑफलाइन
ओफ्सियल वेबसाइट click hare 
ओफ्सियल pdfclick hare 

छत्तीगढ़ बिजली विभाग में 429 पदो पर सीधी भर्ती 

नियुक्ति हेतु चयन विधि

(1) अनुवादक हिन्दी से अंग्रेजी, सहायक चालक / नृत्य / आदेशिका वाहक के रिक्त पदों हेतु ग्रेड-3 / कम्प्यूटर आपरेटर / प्रोसेस राईटर / वाहन

प्रथम भाग “लिखित परीक्षा”

छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर छ.ग. द्वारा गठित भर्ती कमेटी या सब कमेटी द्वारा एक लिखित स्वतंत्र प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 50 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा जिसके सभी 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न का एक-एक अंक होगा। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए एक उत्तर पुस्तिका होगी, जिसमें चार विकल्प गोले के रूप में दिए जाएंगे, सही उत्तर के विकल्प वाले गोले को नीली स्याही के पेन से पूर्णतः भर कर चिन्हित करना होगा। उक्त वस्तुनिष्ठ प्रश्न, सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित एवं समसामयिक विषयों, कम्प्यूटर, इंटरनेट एवं पद से संबंधित होंगे, उक्त परीक्षा की अवधि केवल एक घंटे की होगी।

 

1 अनुवादक ( हिन्दी से अंग्रेजी) के पद हेतु

हिन्दी से अंग्रेजी अनुवाद 250 शब्द, अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद 250 शब्द एवं लैटिन वर्ड का अनुवाद (अनुवाद हिन्दी या अंग्रेजी में) प्रत्येक गलत शब्द के लिये आधा अंक काटा जावेगा।

विधि स्नातक को अधिमान्यता दी जावेगी अर्थात वरिष्ठता निर्धारण में विधि स्नातक को 0.5 अंक प्रदान किया जावेगा। कौशल परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी।

कौशल परीक्षा उबंटू लिनिक्स (Ubuntu Linux) में लिब्रे- आफिस (Libre Office) / Windows MS Word में Unicode / Kurtidev Font में ली जावेगी।

कौशल परीक्षा 50 अंक निर्धारित समय 1.30 (एक घण्टा तीस मिनिट)

 

2. सहायक ग्रेड-3 / कम्प्यूटर आपरेटर / प्रोसेस राईटर के पद हेतु

उम्मीदवारों को 250 शब्द (लगभग) का हिन्दी गद्यांश को निर्धारित समय 10 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्युटर में टाईप करना होगा, प्रत्येक त्रुटि के लिए 1/5 अंक काटा जावेगा, हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिए भी होगा।

कौशल परीक्षा लिने – आफिस (Libre Office ) / WindowsMS Word Kurtidev Font में ली जावेगी।

कौशल परीक्षा 50 अंक निर्धारित समय 10.00 मिनिट (दस मिनिट )

 

3. वाहन चालक के पद हेतु

प्रथम चरण – वाहन चालक के पदों पर चयन हेतु रिक्त पदों की संख्या से 15 गुना या अधिक तक आवेदन प्राप्त होने पर सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा हेतु बुलाया जाएगा। प्रथम चरण में 50 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें मुख्यतः सामान्य ज्ञान एवं मोटर व्हीकलस से संबंधित प्रश्न पुछें जावेगें। किन्तु रिक्त पदों की संख्या से 20 गुना से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर अभ्यर्थियों की छंटनी हेतु जो प्रक्रिया अपनाई जावेगी उसे आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि के उपरांत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट https://cgsisa.gov.in/ पर अपलोड कर दी जावेगी। छंटनी की प्रक्रिया भर्ती कमेटी / सब कमेटी द्वारा निर्धारित की जावेगी. जो वाहन चालक की न्यूनतम योग्यता कक्षा आठवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर या अन्य किसी आधार पर भी निर्धारित की जा सकती है। यह भी निर्धारित किया जा सकता है कि लिखित परीक्षा हेतु कक्षा आठवीं के अंकों या भर्ती कमेटी / सब कमेटी के द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार रिक्त पदों के आधार पर निर्धारित रिक्त पदों के कितने गुणा अभ्यर्थियों को आमंत्रित करना हैं

द्वितीय चरण :- वाहन परिचालन के परीक्षण हेतु 50 अंको का कौशल / प्रायोगिक / दक्षता परीक्षा आयोजित किया जावेगा। कौशल परीक्षा / प्रायोगिक / दक्षता में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। जिसमें से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जावेगी। वाहन चालक के पद हेतु जिसके पास वाहन मॅकेनिक से संबंधित आई.टी.आई का प्रमाण पत्र होगा, उसे चयन हेतु प्राथमिकता दी जावेगी।

लिखित परीक्षा समय 1.00 (एक घण्टा)

4. भृत्य के पद हेतु

प्रथम चरण – नृत्य के पदों पर चयन हेतु रिक्त पदों की संख्या से 15 गुना या अधिक तक आवेदन प्राप्त होने पर सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा हेतु बुलाया जाएगा। चयन हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थीयों का पांचवी कक्षा उत्तीर्ण स्तर के सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा ली जायेगा

द्वितीय चरण– लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों में से वरीयता सूची से रिक्त पदों की संख्या से 10 गुना तक उम्मीदवारों को प्रायोगिक / कौशल परीक्षा / शारीरिक क्षमता / मानसिक दक्षता आंकलन के लिये बुलाया जाएगा।

आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया

1/- आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किए जा सकेंगे पूर्णत: भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 09/10/2023 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से “आवेदित पद के . नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो जिसे छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर (छत्तीसगढ) पिन 495001 के पते पर परीक्षा सेल अनुभाग के नाम से रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट / कोरियर द्वारा अंतिम तिथि के पूर्व भेजे जा सकेंगे। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जायेंगे। दिनांक 09/10/2023 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवासी आदि से संबंधित प्रमाणपत्र की स्वयं अभिप्रमाणित (Self attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा विज्ञापन व आवेदन पत्र के प्रारूप की प्रति छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर की वेबसाईट https://cgsisa.gov.in/ पर अपलोड की जाएगी। निर्धारित प्रारूप से भिन्न प्रारूप में प्रस्तुत आवेदन पत्र निरस्त किए जाएंगे।

हमारे इस वेबसाइट cgpscgovtjob.com पर [ छग जॉब, सेंट्रल गवर्मेंट जॉब ,current affairs.gk.study. rejult.releted अपडेट प्रतिदिन सुचना दिये जाते है | अगर आप किसी भी प्रकार के job की तैयारी कर रहे है तो cgpscgovtjob.com वेबसाइट को फालो और अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे ताकि अन्य लोगो को भी लाभ मिल सके |

धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top